Tujhe Milne me baad ehsah hua
तुझसे मिलने के बाद ये एहसास हुआ, प्यार होता है तो बस तेरे जैसा हुआ,
तेरी हंसी में मेरे सारे ग़म खो जाते हैं, तू जो हो तो सारे ख़्वाब सज जाते हैं।
दिल में बसी है एक तस्वीर तेरी, हर ख़्वाब में आती है सूरत तेरी दुनिया तो सिर्फ़ एक तमाशा है मेरे लिए सच में तो बस जान है तेरी।
0 Comments