“कभी-कभी लोग तुम्हारी कीमत नहीं समझते,क्योंकि

“कभी-कभी लोग तुम्हारी कीमत नहीं समझते, क्योंकि वो तुम्हें अपनी ज़रूरत से तौलते हैं। तुम जैसे हो, वैसे ही अनमोल हो — लेकिन ये बात हर किसी की समझ में नहीं आती। इसलिए जब भी लगे कि कोई तुम्हें हल्के में ले रहा है, तो खुद को छोटा मत समझो… बल्कि समझ जाओ कि सामने वाला तुम्हारी ऊँचाई तक सोच ही नहीं पाया।” 🔥✨