धोका देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है
विश्वास पर वार किया है तुमने,
वफ़ा निभाने की तेरी हैसियत नहीं है!
नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन से, इक शख्स मिला है मुझको नसीब से,
नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन से,
इक शख्स मिला है मुझको नसीब से,
रब ने बनाया उसको है इतमिनान से,
लगता मुझे प्यारा वो मेरी जान से,
मुझको मोहब्बत उससे बेइनतेहा हुई,
वो मिल गए मुझे तो मुकम्मल दुआ हुई।
💖💖💖❤❤❤💖💖💖
pyar bhari shayari
सूरज की किरणों सी हैं आँखें इनकी,
इनकी अदाएँ सबको बेमिसाल लगती हैं,
हर लिबास ही सजता है आप पर बा खुदा,
आप तो हर रंग में ही बेहद कमाल लगती हैं।
💖💖💖❤❤❤💖💖💖
Tujhse milne ke baad
तुझसे मिलने के बाद सब कुछ बदल गया,
सच कहूं तो मेरी दुनिया ही तेरे प्यार में रंगीन हो गई। ❤️
जब से तू मिली है, जीने का तरीका बदल दिया,
मेरे दिल की धड़कन ने तुझे अपना किया। 💘
हर पल तेरे बारे में सोचता हूं,
तेरी यादों में खो जाता हूं। 😍
“चाहत की राहों में खो जाएंगे,
“चाहत की राहों में खो जाएंगे,
तुम्हारे प्यार के दीवाने बन जाएंगे।”
(We will get lost in the paths of love,
We will become crazy for your love.)
वहम से भी खत्म हो जाते हैं
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता