“कभी-कभी लोग तुम्हारी कीमत नहीं समझते,क्योंकि

“कभी-कभी लोग तुम्हारी कीमत नहीं समझते, क्योंकि वो तुम्हें अपनी ज़रूरत से तौलते हैं। तुम जैसे हो, वैसे ही अनमोल हो — लेकिन ये बात हर किसी की समझ में नहीं आती। इसलिए जब भी लगे कि कोई तुम्हें हल्के में ले रहा है, तो खुद को छोटा मत समझो… बल्कि समझ जाओ कि सामने वाला तुम्हारी ऊँचाई तक सोच ही नहीं पाया।” 🔥✨

chutkule hindi

सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.

Whatsapp joke

कुछ लोग हमारी पोस्ट पर रिएक्शन नहीं देते, क्योंकि वो सोचते हैं – कहीं ये Famous न हो जाए! 😅🔥

Hindi shayari

दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे,आँखों से मोती निकलते रहेगे,तुम शमा बन कर दिल में रोशनी जगाओ,हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।