Dil ke dard ko bhulaane ke liye,
maine khud ko hi bhula diya hai 💔
Tere bina jeena, ek bada imtehaan hai 🌧️
Dil ke dard ko bhulaane ke liye,
maine khud ko hi bhula diya hai 💔
Tere bina jeena, ek bada imtehaan hai 🌧️
अब ये भी पता साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
तेरे वादों की तरह तू भी बेवफा निकला, ख़्वाब पूरे होते ही, हमें ही भुला दिया…” 💔
“कभी-कभी लोग तुम्हारी कीमत नहीं समझते, क्योंकि वो तुम्हें अपनी ज़रूरत से तौलते हैं। तुम जैसे हो, वैसे ही अनमोल हो — लेकिन ये बात हर किसी की समझ में नहीं आती। इसलिए जब भी लगे कि कोई तुम्हें हल्के में ले रहा है, तो खुद को छोटा मत समझो… बल्कि समझ जाओ कि सामने वाला तुम्हारी ऊँचाई तक सोच ही नहीं पाया।” 🔥✨
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे
आज संजू एक वकील है.
सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
कुछ लोग इतने सिंगल हैं, कि Netflix भी पूछता है – “Are you watching alone… Again?” 📺😅