नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन से, इक शख्स मिला है मुझको नसीब से,

नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन से,

इक शख्स मिला है मुझको नसीब से,

रब ने बनाया उसको है इतमिनान से,

लगता मुझे प्यारा वो मेरी जान से,

मुझको मोहब्बत उससे बेइनतेहा हुई,

वो मिल गए मुझे तो मुकम्मल दुआ हुई।

💖💖💖❤❤❤💖💖💖

pyar bhari shayari

सूरज की किरणों सी हैं आँखें इनकी,

इनकी अदाएँ सबको बेमिसाल लगती हैं,

हर लिबास ही सजता है आप पर बा खुदा,

आप तो हर रंग में ही बेहद कमाल लगती हैं।

💖💖💖❤❤❤💖💖💖

Tujhse milne ke baad

तुझसे मिलने के बाद सब कुछ बदल गया,
सच कहूं तो मेरी दुनिया ही तेरे प्यार में रंगीन हो गई। ❤️

जब से तू मिली है, जीने का तरीका बदल दिया,
मेरे दिल की धड़कन ने तुझे अपना किया। 💘

हर पल तेरे बारे में सोचता हूं,
तेरी यादों में खो जाता हूं। 😍

Teri hasi se

तेरे हंसी से सजता है मेरा दिन,
तेरी चाहत से रोशन होती है मेरी रातें।